Monday, 26 February 2018

मुरादाबाद : मदरसे की छत पर मिला नाबालिग का शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप


मुरादाबाद : मदरसे की छत पर मिला नाबालिग का शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना भगतपुर में एक मदरसे में १४ साल के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थिति में छत के ऊपर पिलर पर लटकते हुए मिला । ऐसा देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । परिजनों और शिक्षकों का मानना है की ये आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या है । हालांकि घरवाले किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं । उधर पुलिस भी मौत को संदिग्ध मान रही है और मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है ।
मामला मुरादाबाद के थाना भगतपुर इलाके के जामिया इस्लामिया दारुल उलूम मदरसे का है जहां १४ साल के छात्र नौशाद का शव मदरसे की छत पर बने एक पिलर पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला ।
छात्र पिछले ६ साल से इसी मदरसे में दीनी तालीम ले रहा था । सुबह ७ बजे मदरसे के टीचर इसरार को छत पर नौशाद का शव लटकता हुआ मिला । इसरार के अनुसार, नौशाद के गले में उसी का मफलर था जिससे फांसी लगी हुई थी ।
सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । उधर परिजनों का आरोप है कि ये ह्त्या है आत्महत्या नहीं । परिवारवाले किसी से रंजिश होने से भी मना कर रहे हैं । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
स्त्रोत : एबीपी न्युज

No comments:

Post a Comment