Monday, 5 February 2018

क्या यौन शोषण का अड्डा बन रहे है मदरसे ? : मौलवी ने मदरसे में मासूम का किया यौन शोषण

Monday, 5 February 2018


आए दिन मदरसों से यौन शाेषण की घटनाएं सामने आ रही है । हिन्दू संतोंपर कथित यौन शोषण का झूठा आरोप लगाकर उनके आश्रम को ताला लगानेवाले क्या एेसे मदरसों को भी ताला लगाएेंगे ? ऐसे मदरसों का फंड बन्द करें तथा इन मदरसों के संचालकोंपर पर कडी से कडी कार्यवाही करें 
जम्मू कश्मीर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले से पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है । मौलवी पर मदरसे में बच्चे से यौन शोषणकरने का आरोप है । पुलिस ने जम्मू कश्मीर के संविधान के अनुसार रणवीर पीनल कोड की धारा ५०६ और धारा ३७७ के तर्ज पर केस दर्ज किया । बता दें कि जम्मू कश्मीर में भारतीय दंड संहिता लागू नहीं होता राज्य के विशेष दर्जे के चलते वहां रणवीर पीनल कोड के अनुसार सजा दी जाती है ।
बारामूला के वरिष्ठ एसपी मीर इम्तियाज हुसैन ने बताया कि २८ जनवरी को दारूल उलूम के छात्र ने अपने पिता के साथ मौलवी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायत में बच्चे ने बताया कि २० दिसंबर को मदरसे के मौलवी ने सुबह की प्रार्थना के बाद कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया ।
एसपी हुसैन ने बताया मामले को लेकर सारी मेडिकल औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं साथ ही पीडित के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं । उन्होंने बताया कि मौलवी फरार था परंतु शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस का कहना है कि आगे की जांच पडताल की जा रही है । बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कश्मीर में ऐसी घटना सामने आई हो इससे पहले भी पिछली साल पुलिस ने मदरसे के प्रमुख और इमाम को मदरसे में ३० साल की विवाहित महिला से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था । इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा था ।
यह घटना मन में कुछ प्रश्न उत्पन्न करती है . . .
१. हिंदू साधू-संतो पर कथित आरोप सिद्ध भी नहीं होते कि, ‘बिकाऊ’ मीडिया उनके खिलाफ 24 घंटे डिबेट करती है, वहीं मौलवी-ईसाइयों द्वारा स्पष्ट रूप से सामने आए दुष्कर्म पर मौनव्रत रखते है । इससे यह ध्यान मे आता है कि, मिडिया ने केवल हिन्दू धर्म को बदनाम करने का ही षड्यंत्र रचा है ।
२. मदरसें में मौलवीयोंद्वारा दुष्कर्म की कर्इ घटनाएं सामने आती रही है, इससे मदरसे में बच्चों को क्या शिक्षा दी जाती होगी, इसकी जांच होनी चाहिए । एेसी घटनाआें को सामने लाने हेतु सरकार ने प्रत्येक मदरसो में सीसीटीव्ही कैमेरे लगाना चाहिए, जिससे एेसी काली करतूत करनेवाले मौलवीयों का पर्दाफाश हो सकें, एैसा विचार किसी के भी मन में आ सकता है ।

No comments:

Post a Comment